T Natarajan biography in Hindi टी नटराजन का जीवन परिचय

231

 T Natarajan biography in Hindi > टी नटराजन एक ऐसा नाम है जिसने 2020 में काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरी क्योंकि टी नटराजन की यॉर्कर खेलना हर किसी के बस की बात नहीं है कियोकि टी नटराजन 2020 में एक परफेक्ट यॉर्कर बॉलर बनकर निकले जिसके बाद उनका सिलेक्शन   टीम इंडिया में हुआ और उन्होंने टीम इंडिया के लिए T20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू  किया और अपनी शानदार गेंदबाजी की बदौलत आस्ट्रेलिया को आस्ट्रेलिया की सर जमी पर t20 सीरीज हराने में कामयाबी हासिल हुई टी नटराजन ने तीन मैच में धमाकेदार प्रदर्शन किया जिसके बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को ऑस्टेलिया में  सीरीज हराने में कामयाब रही इस बात का खुलासा खुद हार्दिक पांड्या में अपने एक इंटरव्यू में किया

Table of Contents

T Natarajan biography in Hindi टी नटराजन का जीवन परिचय

नाम टी नटराजन
जन्म तिथि (DOB) 27 मई 1991
जन्म स्थल

age

सलेम, तमिलनाडु, भारत

29 year

व्यवसाय क्रिकेटर ( गेंदबाज)
खेल स्टाइल बाएं हाथ के मध्यम – तेज गेंदबाज
डेब्यू december 2020
राष्ट्रीयता भारतीय
वैविवाहिक स्थित विवाहि

 टी नटराजन आईपीएल 2017 t natarajan ipl

टी नटराजन का जन्म 27 मई 1991 को हुआ था कि नटराजन को साल 2017 में आईपीएल में खरीदा गया था जब उनकी बेस प्राइस 10 लाख थी लेकिन  सहवाग की टीम किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें तीन करोड़ रुपए में खरीदा था जिसके बाद टी  नटराजन ने काफी सुर्खियां बटोरी लेकिन तीन नटराजन 2017 18 और 19 में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए लेकिन उनकी बोलिंग  का सबसे खतरनाक प्रारूप देखने को मिला सन 2020 में जब उन्होंने हैदराबाद के लिए आईपीएल खेला और अपनी यॉर्कर  से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा,

 टी नटराजन शुरुबाति जीवन t natarajan life story

आजकल गूगल पर टी नटराजन के बारे में बहुत ज्यादा सर्च किया जा रहा है लेकिन टी नटराजन के संघर्ष को आप पढ़ेंगे तो आपकी आंखों में भी आंसू आ जाएंगे क्योंकि टी नटराजन का जन्म तमिलनाडु के चेतरामपंपट्टी जैसे अविकसित गांव में हुआ था जहां पर क्रिकेट की सुविधा तो दूर ठीक से लाइट और टीवी मोबाइल भी अभी तक नहीं पहुंच पाये  है टी  नटराजन के पिता  साड़ियों की पेंटिंग का काम देखते हैं जबकि उनकी माँ  क एक चिकन की शॉप लगाती हैं रोड किनारे इस बात का खुलासा 2020 में हुआ  नटराजन ने अपनी मां से अपने सक्सेज होने के बाद मना भी किया लेकिन उनकी मां ने यह कहकर मना कर दिया कि मैं इस चिकन शॉप की वजह से आज तुम इस मुकाम पर पहुँचे  है जिसके बाद  टी नटराजन  ने उन्हें कभी भी रोकने का प्रयास नहीं किया और वह आज भी चिकन बेचती हैं,

 टी नटराजन फैमिली t natarajan family

टी नटराजन के दो भाई दो 3 बहने  हैं टी नटराजन अपने  परिवार में सबसे बड़े  है जिसके कारण टी नटराजन साजन के कंधों पर काफी जिम्मेदारी रहती है टी नटराजन बताते हैं कि उन्होंने गरीबी के कारण किताब स्कूल से उधार लेकर अपने दोस्तों से पढ़ते थे और कभी भी नई ड्रेस नहीं पहना करते थे  टी  नटराजन को बचपन में खेल कूद का कोई शौक नहीं था इसके बावजूद आज वाह  मुकाम पर पहुंच गए कि उनको खुद एक सपने जैसा लगता है,

 टी नटराजन लाइफ चेंजिंग मूमेंट  

टी नत्रजन एक ऐसे गांव से आते हैं जहां पर क्रिकेट को ज्यादा पसंद नहीं किया जाता वाह गाव पूरी तरह से विकसित नहीं है टी  नटराजन काफी ज्यादा गरीब थे उनके पास खेलने के लिए क्रिकेट किट भी नहीं हुआ करती थी और बोल के लिए पैसे भी नहीं हुआ करते थे वह अपनी प्रैक्टिस टेनिस बॉल से किया करते थे लेकिन टी  नटराजन को जयशंकर करके एक व्यक्ति मिले जो उनके लिए गुरु  साबित हुए उन्होंने नटराजन को देखा उनकी बॉलिंग एक्शन को देखा तो वह समझ गए कि यह लड़का 1 दिन कुछ जरूर करेगा जिसके बाद बाहा टी नटराजन को तमिलनाडु ले आए और तमिलनाडु में उन्हें प्रैक्टिस करवाई जिसके बाद टी नटराजन  का सिलेक्शन तमिलनाडु की घरेलू  प्रतियोगिता में हो गया और  टी नटराजन ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया

 टी नटराजन 2013 बेस्ट ईयर

टी नटराजन को सन 2013 काफी अच्छा रहा क्योंकि सन 2013 में  टी नटराजन एक स्थानीय क्लब की नजर पड़ी जिस क्लब का नाम जौली बस क्रिकेट क्लब हाउस था  नटराजन को खेलने के लिए बुलाया और  टी नटराजन उस  क्लब के बाद काफी सुर्खियों में आ गए थे,

 टी नटराजन परफेक्ट यॉर्कर स्टोरी t natarajan yorkar

 टी नटराजन के बॉलिंग स्टाइल थोड़ी अलग है क्योंकि  टी नटराजन बताते हैं कि ज्यादातर बॉलर बेस्टमैन की हलचल पर नजर रखते हैं और बेस्टमैन क्या कर रहा है इस पर नजर रखती है लेकिन  टी नटराजन बताते हैं कि केवल वाह  कदमों को देखते हैं और टी  नटराजन बॉलर के बेस्ट मैन के कदमों से पहचान लेता है कि वेस्टमैन क्या करने वाला है और इसी वजह से  टी नटराजन की यॉर्कर  एकदम सटीक जाती है,

 टी नटराजन उम्र t natarajan age

टी नटराजन का जन्म 27 मई 1991 में हुआ था और  टी नटराजन की उम्र  अभी के हिसाब से लगभग 29 साल है,

 टी नटराजन बेटिंग बोलिंग स्टाइल

टी नटराजन की बैटिंग स्टाइल लेफ्ट हैंड से बैटिंग करते हैं और लेफ्ट हाथ से ही बोलिंग करते है ,

 टी नटराजन डेब्यू t natarajan debu

टी नटराजन ने अपना ओडीआई डेब्यू 2 दिसंबर सन 2020 को आस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था जबकि T20 की बात की जाए तो  T20 डेब्यू  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 दिसंबर 2020 को किया था और वही बात की जाए आईपीएल की टी नटराजन ने आईपीएल डेब्यु अपना 8 अप्रैल 2017 को पुणे सुपरजाइंट्स के खिलाफ किया था इसके बाद बात की जाए उनके करियर के बारे में तो  टी नटराजन अभी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं,

 टी नटराजन बोलिंग रिकॉर्ड t natarajan record

बात की जाए  टी नटराजन की बॉलिंग की तो टी नटराजन ने अभी तक मात्र 1 वनडे खेला है 1 वनडे  की एक इनिंग में उन्होंने दो विकेट अपने नाम किए हैं जबकि उनका बेस्ट स्कोर भी 2 विकेट ही है और टी-20 की बात की जाए  T20 में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है उन्होंने अभी तक मात्र तीन मैच खेले हैं तीन मैच की तीन इनिंग में उन्होंने 6 विकेट अपने नाम किए हैं जबकि बेस्ट स्कोर  30 रन देकर तीन विकेट  टी नटराजन ने  आईपीएल की बात की जाए तो आईपीएल में  टी नटराजन ने 22 मैच खेले हैं 22 मैच की 22 इनिंग में उन्होंने अभी तक 18 विकेट अपने नाम किए हैं लेकिन इनकी एकॉनमी  में T20 में काफी अच्छी है,

गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले सवाल ज्योति नटराजन के बारे में पूछे जाते हैं

 टी नटराजन का पूरा नाम क्या है t natarajan full name

टी नटराजन पूरा नाम थंगरासू नटराजन है,

 टी नटराजन वाइफ नाम t natarajan wife name

टी नटराजन की वाइफ का क्या नाम है और  टी नटराजन की शादी हुई या नहीं तो टी नटराजन की वाइफ का नाम पवित्रा नटराजन है और  टी नटराजन की शादी सन 2018 में हुई थी,

टी नटराजन कहां के रहने वाले हैं t natarajan hometown

टी नटराजन कहां के रहने वाले हैं तो   टी नटराजन तमिलनाडु के सलेम  के रहने वाले हैं

टी नटराजन किस caste से आते है

टी नटराजन किस कास्ट से आते हैं तो हम आपको बताना चाहेंगे टी नटराजन ब्राह्मण कास्ट से आते हैं

टी नटराजन माँ किया करती है

कि नटराजन की मां क्या करती हैं तो टी  नटराजन की मां जैसा कि आपने न्यूज़ में सुना था वाह  चिकन बेचती  है और आज भी वह चिकनी बेचती  हैं,

टी नटराजन टोटल इनकम  t natarajan net worth

बात की जाए  इनकी इनकम की तो टी नटराजन कि अभी तक आईपीएल से टोटल इनकम चार करोड़ 20 लाख है जबकि उनको 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद ने 40 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा था,

टी नटराजन इंस्टाग्राम फॉलोवर्स t natarajan instagram followers

टी नटराजन के इंस्टाग्राम पर 774000 फॉलोअर्स हैं जबकि वाह  इंस्टाग्राम पर 259 लोगों को फॉलो करते हैं और टी नटराजन के अभी तक इंस्टाग्राम पर 206 पोस्ट शेयर कि हैं,

टी नटराजन ट्विटर फ़ॉलोअर्स  t natarajan twitter followers

वही बात की जाए टी नटराजन के टि्वटर फॉलोअर्स की तो टी नटराजन के ट्विटर पर 222000 है  जबकि टी नटराजन 146 लोगों को फॉलो करते हैं वहीं उन्होंने ट्विटर 2016 में ज्वाइन किया था,

 T Natarajan biography in Hindi अगर आपको अच्छी लगी तो आपके दोस्तों के साथ  T Natarajan biography in Hindi जरूर शेयर करे और हमे कमेंट करके बताये 

 T Natarajan biography in Hindi

विवरण जानकारी
पूरा नाम थंगरासू नटराजन (टी नटराजन)
जन्म तिथि (DOB) 27 मई 1991
जन्म स्थल सलेम, तमिलनाडु, भारत
उम्र 29 साल
व्यवसाय क्रिकेटर (गेंदबाज)
खेल स्टाइल बाएं हाथ के मध्यम – तेज गेंदबाज
डेब्यू दिसंबर 2020
राष्ट्रीयता भारतीय
वैवाहिक स्थिति विवाहित
आईपीएल डेब्यू 8 अप्रैल 2017
आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद

प्रारंभिक जीवन और करियर

विवरण जानकारी
प्रारंभिक जीवन टी नटराजन का जन्म तमिलनाडु के अविकसित गांव चेतरामपंपट्टी में हुआ।
शिक्षा गरीबी के कारण किताबें स्कूल से उधार लेकर पढ़ीं।
पहली टीम जौली बस क्रिकेट क्लब हाउस
टी नटराजन की परिवार दो भाई, तीन बहनें, सबसे बड़े भाई

टी नटराजन के करियर की महत्वपूर्ण घटनाएं

विवरण जानकारी
आईपीएल 2017 बेस प्राइस 10 लाख थी, किंग्स इलेवन पंजाब ने 3 करोड़ रुपए में खरीदा।
आईपीएल 2020 हैदराबाद के लिए खेला और यॉर्कर से ध्यान खींचा।
T20 डेब्यू 4 दिसंबर 2020, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
ODI डेब्यू 2 दिसंबर 2020, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
वनडे और T20 रिकॉर्ड वनडे: 1 मैच, 2 विकेट; T20: 3 मैच, 6 विकेट

टी नटराजन की खेल शैली

विवरण जानकारी
यॉर्कर स्टाइल बॉलर के कदमों पर ध्यान केंद्रित करते हैं।
बॉलिंग रिकॉर्ड आईपीएल में 22 मैचों में 18 विकेट, T20 में 6 विकेट।

व्यक्तिगत जीवन और वित्तीय स्थिति

विवरण जानकारी
पत्नी का नाम पवित्रा नटराजन
माँ का पेशा चिकन की दुकान चलाती हैं
आय आईपीएल से कुल 4 करोड़ 20 लाख
इंस्टाग्राम फॉलोवर्स 774,000
ट्विटर फॉलोवर्स 222,000

गूगल पर सबसे अधिक पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न उत्तर
टी नटराजन का पूरा नाम क्या है? थंगरासू नटराजन
टी नटराजन की पत्नी का नाम क्या है? पवित्रा नटराजन
टी नटराजन का होमटाउन कहाँ है? सलेम, तमिलनाडु
टी नटराजन किस कास्ट से आते हैं? ब्राह्मण
टी नटराजन की मां क्या करती हैं? चिकन की दुकान चलाती हैं

Related Posts

Previous articlejasprit bumrah biography in hindi | jasprit bumrah net worth
Next articlewhatsapp par online hote huye offline kaise dikhe
meena manoj
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं