Mohammed Shami BIOGRAPHY IN HINDI | Mohammed Shami net worth

240

Mohammed Shami BIOGRAPHY IN HINDI मोहम्मद शमी भारतीय क्रिकेट टीम में एक बड़ा नाम है क्योंकि  मोहम्मद शमी की बोलिंग का सामना करना हर किसी खिलाड़ी के बस की बात नहीं है मोहम्मद शमी एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम इंडिया की फास्ट बॉलिंग का एक अहम हिस्सा है, और  जसप्रीत बुमराह भुवनेश्वर कुमार के साथ मिलकर बड़ी से बड़ी टीम को धराशाई करने का माद्दा रखते हैं मोहम्मद शमी ने 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ लगातार 4 मिडिल ओवर फेंक कर एक  नया कीर्तिमान अपने नाम किया था मोहम्मद शमी का जन्म 1990 में पश्चिम बंगाल में हुआ था लेकिन मूल रूप से उत्तर प्रदेश से आते हैं,

Table of Contents

मोहम्मद शमी अहमद Mohammed Shami BIOGRAPHY IN HINDI

  • Full name    मोहम्मद शमी अहमद
  • जन्म    9 मार्च 1990 (आयु 30)
  • गेंदबाजी की शैली  दाहिने हाथ से तेज गेंदबाज़
  • टेस्ट में पदार्पण  6 नवंबर 2013 बनाम वेस्टइंडीज

मोहम्मद शमी फैमिली जन्म स्थान माता पिता  Mohammad Shami family birth place

मोहम्मद शमी का जन्म पश्चिम बंगाल  के छोटे से गांव जोनगर में हुआ था लेकिन उनकी परवरिश उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से लगभग 22 किलोमीटर दूरी पर स्थित एक गांव में हुई है मोहम्मद शमी का जन्म 9 मार्च 1990 को हुआ था और अभी 2020 के हिसाब से मोहम्मद शमी की उम्र लगभग 30 साल है मोहम्मद शमी का परिवार खेतीवाड़ी कर और मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पालता था लेकिन मोहम्मद शमी के परिवार ने हमेशा मोहम्मद शमी की मदद की है क्योंकि वह जानते थे कि मोहम्मद शमी के अंदर क्रिकेट को लेकर काफी उत्साह है जिसके कारण उन्होंने कभी मोहम्मद शमी पर कोई दबाब नहीं बनाया और उन्हें लगातार क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया है,

मोहम्मद शमी शुरुबाति क्रिकेट का सफर

मोहम्मद शमी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन इसके बाद भी उन्हें 2006 में अंडर 19 टीम में शामिल नहीं किया गया जिसके बाद मोहम्मद शमी काफी निराश हो गए थे और वहां उत्तर प्रदेश को छोड़कर पश्चिम बंगाल चले गए और पश्चिम बंगाल में  टाउन क्लब के साथ क्रिकेट खेला करते थे,

जब मोहम्मद शमी की उम्र मात्र 15 साल थी तब  पश्चिम बंगाल के मोहन बागान में शामिल हो गए और मोहम्मद शामी ने एक छोटी सी उम्र मात्र 15 साल की उम्र से ही तो प्रोपोसनल खिलाड़ी की तरह अपने बॉलिंग करना जारी रखा जिसके बाद उनकी बॉलिंग देखकर सभी लोग प्रभावित होते गए,

मोहम्मद शमी रहने वाले तो उत्तर प्रदेश के हैं लेकिन लगातार क्रिकेट पश्चिम बंगाल से खेल रहे थे जिसके बाद उन्हें सन 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ  एकदिवसीय मैच खेलने का मौका मिला और भारतीय टीम में चयन किया गया इससे पहले मोहम्मद शमी ने मात्र 15 मैच लिस्ट ए  में खेले थे,

मोहम्मद शमी आईपीएल डेब्यू  Mohammad Shami ipl debu

मोहम्मद शमी का प्रदर्शन टी20 में शुरू से ही अच्छा रहा है और उन्होंने घरेलू टी20 के 8 मैचों में लगभग 14 विकेट अपने नाम किए थे जिसके बाद  कोलकाता नाइट राइडर्स की नजर पड़ी और ने कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीद लिया

मोहम्मद शमी वनडे डेब्यू Mohammad Shami oneday debu

शमी ने अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ सन 2013 में खेला था जैसा कि चयनकर्ताओं को उम्मीद थी कि शमी  ने बेहतरीन गेंदबाजी करेंगे और शमी उन चयनकर्ताओं की उम्मीदों पर खरे उतरे और उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की जिसकी बदौलत भारत 10 रन से मैच जीत गया,

रणजी ट्रॉफी में काफी अच्छी गेंदबाजी की थी जिसके कारण उन्हें 2013 में वनडे डेब्यू करने का मौका मिला

मोहम्मद शमी  किंग इलेवन पंजाब

शमी कोलकाता नाइट राइडर्स के बाद अब आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते थे लेकिन 2020 में उन्हें किंग इलेवन पंजाब ने खरीद लिया और अभी  किंग इलेवन पंजाब के लिए आईपीएल में खेलते हैं,

 

किंग इलेवन पंजाब INTERNATIONAL करियर डेब्यू AND रिकॉर्ड 

शमी के इंटरनेशनल टेबल की बात की जाए तो उन्होंने सन 2013 में 23 साल की उम्र में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था वही शमी ने 2014 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना T20 डेब्यू  किया था और बात की जाए टेस्ट की तो मोहम्मद शमी ने टेस्ट डेब्यू  2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था वही आईपीएल में उन्होंने अपना पहला मैच 2014 में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेला था और मोहम्मद शमी 2015 में आईपीएल वर्ल्ड कप के लिए सिलेक्ट किए गए थे मोहम्मद शमी ने 2019 में वनडे में अपने  100 विकेट पूरे किए और इसके साथ शमी  100 विकेट पूरे करने वालों की लिस्ट में आ गए मोहम्मद शमी ने सन 2019 में आईसीसी वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेकर एक नया कीर्तिमान अपने नाम किया था

 मोहम्मद शमी और हसीन जहाँ विवाद

मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां का विवाद भी काफी सुर्खियों में रहा था हसीन जहाँ ने मोहम्मद शमी पर कई आरोप लगाए थे उन्होंने कहा था कि मोहम्मद शमी ने मैच फिक्सिंग की है वह दुबई में किसी लड़की से मिले थे जिसके बाद उन्होंने मैच फिक्सिंग की थी बाद में बीसीसीआई ने इस पर सख्त एक्शन लिया था  मोहम्मद शमी पर जांच कमेटी भी बिठाई गई थी मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहा ने  मोहम्मद समी  पर कई आरोप लगाये  और बाद में दोनों का डिवोर्स हो आपको बता दें कि हसीन जहां पहले से शादीशुदा थी उनकी शादी पहले भी हो चुकी थी लेकिन बाद में उन्होंने मोहम्मद शमी से शादी की और दोनों के बीच विवाद काफी बढ़ गया कई समय तक इन दोनों का विवाद सुर्खियों में भी बना रहा और हाल ही में भी मोहम्मद शमी की पत्नी अभी न्यूज़ चैनल पर आप को दिखाई दी जा सकती है,

मोहम्मद शमी की पत्नी ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे जिसके कारण मोहम्मद शमी की काफी आलोचना हुई थी लेकिन बाद में वह सारे आरोप गलत साबित हुए मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां पश्चिम बंगाल के वीर भूमि की रहने वाली हैं,

गूगल पर सबसे ज्यादा मोहम्मद शमी के बारे में पूछे जाने वाले कुछ सवाल

मोहम्मद शमी की वाइफ का क्या नाम है Mohammad Shami wife name

मोहम्मद शमी की वाइफ का क्या नाम है तो मोहम्मद शमी की अभी कोई वाइफ नहीं है  उनकी वाइफ हसीन जहां से तलाक हो चुका है,

मोहम्मद शमी किस धर्म से आते हैं

मोहम्मद शमी किस धर्म से आते हैं तो हम आपको बताना चाहेंगे कि मोहम्मद सामी जैसा कि उनके नाम से ही प्रतीत होता है वह एक मुस्लिम है,

 मोहम्मद शमी की उम्र कितनी है Mohammad Shami age

मोहम्मद शमी की उम्र कितनी है तो मोहम्मद शमी का जन्म 1990 में हुआ था  मोहम्मद शमी की उम्र 30 साल है

 मोहम्मद शमी कहां के रहने वाले हैं Mohammad Shami hometown

मोहम्मद शमी कहां के रहने वाले हैं तो मोहम्मद शमी का जन्म पश्चिम बंगाल में हुआ था लेकिन उनकी पारबरीश उतर प्रदेश से हुई मोहम्मद शमी ने क्रिकेट खेलना उत्तर प्रदेश से शुरू किया है और बाद में उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट पश्चिम बंगाल से खेलना चालू किया है,

मोहम्मद शमी कितने भाई है 

मोहम्मद शमी तीन भाई हैं उनके दो  भाइयों का नाम मोहम्मद आसिफ और हसीब है

मोहम्मद शमी आईपीएल टीम Mohammad Shami ipl team

मोहम्मद शमी आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हैं

मोहम्मद शमी बेस्ट बोलिंग परफॉमेन्स Mohammad Shami best perfomance

मोहम्मद शमी की बात की जाए बॉलिंग की तो मोहम्मद शमी ने 50 टेस्ट की 50 इनिंग में 180 विकेट अपने नाम किए हैं जिनमें उन्हें उनका सर्वाधिक बॉलिंग   छह विकेट  लेकर 56 रन दिए हैं उनकी इकोनमी  3 दशमलव 31 की है और मोहम्मद शमी 5 बार  5 विकेट ले चुके हैं,

मोहम्मद शमी वनडे बोलिंग Mohammad Shami oneday bowling

मोहम्मद शमी ने अभी तक 79 मैच खेले हैं जिनमें से उन्होंने 78 में बॉलिंग की है और उन्होंने 148 विकेट अपने नाम  किए हैं वही बात की जाए उनके बेस्ट स्कोर की तो मोहम्मद शमी का बेस्ट स्कोर 69 रन देकर पांच विकेट है उनकी इकोनमी  लगभग 6:00 के करीब है,

मोहम्मद शमी T20 Mohammad Shami t20

मोहम्मद शमी ने T20 इंटरनेशनल में अभी तक 12 मैच खेले हैं 12 मैच की 12 इनिंग में उन्होंने 12 विकेट अपने नाम किए हैं और उनका सर्वाधिक परफॉर्मेंस 38 रन देकर तीन विकेट हैं,

मोहम्मद शमी आईपीएल विकेट Mohammad Shami ipl wicket

मोहम्मद शमी ने आईपीएल में अभी तक 65 मैच खेले हैं और 65 मैच  में उन्होंने 60 विकेट अपने नाम किए हैं  बात की जाए उनके बेस्ट परफॉर्मेंस की तो उन्होंने 15 रन देकर तीन विकेट बेस्ट किए हैं,

Mohammed Shami BIOGRAPHY IN HINDI

विवरण जानकारी
पूरा नाम मोहम्मद शमी अहमद
जन्म तिथि 9 मार्च 1990 (आयु 30)
गेंदबाजी की शैली दाहिने हाथ से तेज गेंदबाज़
टेस्ट में पदार्पण 6 नवंबर 2013 बनाम वेस्टइंडीज
वनडे डेब्यू पाकिस्तान के खिलाफ, 2013
T20 डेब्यू पाकिस्तान के खिलाफ, 2014
आईपीएल डेब्यू दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए, 2014
आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब
मोहम्मद शमी का जन्म स्थान पश्चिम बंगाल, भारत
मोहम्मद शमी का परिवार उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से
आईपीएल में पहली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स
आईपीएल में वर्तमान टीम किंग्स इलेवन पंजाब
वनडे में 100 विकेट 2019
आईसीसी वर्ल्ड कप में कीर्तिमान 2019 में हैट्रिक
मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां (तलाक हो चुका है)
मोहम्मद शमी के भाई मोहम्मद आसिफ, हसीब
मोहम्मद शमी की उम्र 30 साल

प्रदर्शन विवरण

मैच फॉर्मेट मैच विकेट सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इकोनमी
टेस्ट 50 180 6 विकेट, 56 रन 3.31
वनडे 79 148 69 रन देकर 5 विकेट लगभग 6.00
T20 12 12 38 रन देकर 3 विकेट
आईपीएल 65 60 15 रन देकर 3 विकेट

विवाद

विवाद विवरण
मोहम्मद शमी और हसीन जहां हसीन जहां ने शमी पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगाए, बाद में आरोप गलत साबित हुए। दोनों का तलाक हो गया।

गूगल पर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न उत्तर
मोहम्मद शमी की पत्नी का नाम हसीन जहां (तलाक हो चुका है)
मोहम्मद शमी किस धर्म से आते हैं मुस्लिम
मोहम्मद शमी की उम्र 30 साल (जन्म 1990)
मोहम्मद शमी कहां के रहने वाले हैं पश्चिम बंगाल (परवरिश उत्तर प्रदेश में)
मोहम्मद शमी कितने भाई हैं 3 भाई (मोहम्मद आसिफ, हसीब)
मोहम्मद शमी आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब

Related Posts

Previous articlejasprit bumrah biography in hindi | jasprit bumrah net worth
Next articlewhatsapp par online hote huye offline kaise dikhe
meena manoj
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं