Facebook SE PAISE KAISE KAMAYE ,फ़ेसबुक से पैसे कैसे कमाये 

308

Facebook SE PAISE KAISE KAMAYE  दोस्तों आज के टाइम पर ऑनलाइन पैसा कौन नहीं कमाना चाहता हर इंसान ऑनलाइन पैसा कमाना चाहता है क्योंकि ऑनलाइन पैसे कमाने थोड़ा आसान होता है इसमें आपको कहीं पर भी जाने की जरूरत नहीं है आप घर बैठ कर ही अपना काम कर सकते हैं और यह एक स्वतंत्र काम है आपको किसी के दबाव में काम नहीं करना है  कोई आपका बॉस नहीं है आप खुद का बिजनेस कर सकते हैं और आप यकीन मानिए यहां से एक अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं

अगर आपको ऑनलाइन पैसे कमाने में इंटरेस्ट है तो आपको काम करने में भी ऑनलाइन इंटरेस्ट होगा क्योंकि अगर इंसान को जिस काम में इंटरेस्ट होता है और वाह उसका बिजनेस बन जाए तो वह कभी परेशान नहीं होता और लगातार काम करता रहता है उससे उसको मजा आता है और इनकाम भी होती है आज के टाइम पर बहुत सारे लोग हैं जो ऑनलाइन पैसा कमा रहे हैं उनको ऑनलाइन काम करना अच्छा लगता है इसके साथ-साथ जब इनकम भी हो रही है तो दोनों काम हो रहे हैं तो उनके मजे ही अलग हैं अगर आपको भी ऑनलाइन काम करना अच्छा लगता है तो आज की इस पोस्ट में बताएंगे कि आप फेसबुक से पैसे कैसे कमा सकते हैं

दोस्तों फेसबुक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है  जैसे यूट्यूब गूगल है ऐसे ही फेसबुक है पहले फेसबुक पर केवल फोटो पोस्ट करने के लिए ही बनाया गया था लेकिन धीरे-धीरे फेसबुक ने अपने सारे सिस्टम को बदले और कई सारे एडवर्टाइजमेंट सिस्टम लॉन्च किए जिसके बाद से गूगल और यू-ट्यूब की तरह फेसबुक से भी पैसे कमाए जा सकते हैं अगर आपको फेसबुक से पैसे कमाना है और आपको लगता है कि आप ऑनलाइन अच्छी इनकम कर सकते हैं तो इस आर्टिकल में लास्ट तक बने रहिए हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि आप किस प्रकार ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं

फेसबुक का इस्तेमाल तो आप सभी लोग रोज करते होंगे और किसी दूसरे के फोटो पर लाइक कमेंट करते होंगे जिससे वह भी आपके फोटो पर लाइक कमेंट करें तो दोस्तों लाइक कमेंट करने से पैसे नहीं आते यह बात आप अच्छे से समझते होंगे क्योंकि अगर लाइक कमेंट करने से पैसे आते तो आज के टाइम पर कितने सारे लोग हैं जो दिन-रात फेसबुक पर ऑनलाइन बैठे रहते हैं आज के टाइम में करोड़पति बन जाते लेकिन ऐसा नहीं है इसके लिए आपको इस आर्टिकल को पढ़ना होगा अगर आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ लेते हैं तो यकीन मानिए आप यहां से खाली हाथ नहीं जाएंगे और जब यह आर्टिकल खत्म करेंगे तो आपको समझ आ जाएगा कि फेसबुक से इतना पैसा कमाए जा सकता है जिससे आप अपनी सारी शौक पूरी कर लेते हैं Facebook SE PAISE KAISE KAMAYE का आर्टिकल थोड़ा बड़ा होगा लेकिन हम इसमें विष्तार से आपको बताएंगे जिससे किसी भी प्रकार का कोई चीज छूटना नहीं चाहिए

Facebook SE PAISE KAISE KAMAYE का BASIC जानकारी

फेसबुक से पैसे कमाने से पहले सबसे पहले आपको कुछ बात जानना जरूरी है कि फेसबुक क्या है तो दोस्तों हम आपको बताते हैं फेसबुक क्या है वैसे तो आप जानते होंगे फेसबुक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है  जिस पर आप फोटो अपलोड करते हैं लेकिन आप यहां से इनकम भी कर सकते हैं यहां पर अकाउंट बनाना बिल्कुल ही फ्री होता है जैसा कि आपने फेसबुक पर पहले ही अकाउंट बना रखा है इस बात को आपको समझाने की जरूरत नहीं पड़ेगी

 1  फेसबुक पेज कैसे बनाएं FACEBOOK PAGE KAISE BANAYE

  • दोस्तों फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपको फेसबुक पेज बनाना होगा और फेसबुक पेज  बनाने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा कि आप किस टॉपिक के बारे में ज्यादा पब्लिक को बता सकते हैं और किस टॉपिक के बारे में ज्यादा इंफॉर्मेशन रखते हैं और उस टॉपिक से रिलेटेड फोटो आप अपने पेज पर पब्लिश कर सकते हैं जब तक आप एक अच्छा सा NICH नहीं चुन लेते तब तक आप का कुछ नहीं होने वाला इसलिए सबसे पहले आप सोचे कि आप किसके बारे में सबसे ज्यादा जानकारी रखते हैं
  •  जब आपने निश्चय कर लिया है तो उससे रिलेटिव यूनिक कॉन्टैक्ट उस पेज पर पब्लिश करें और कुछ ग्रुप में भी शेयर करें क्योंकि फेसबुक पर ORGANIC  ट्राफिक गूगल की तरह बहुत ही कम आता है जो ना के बराबर होता है इसके लिए आप पोस्ट शेयर  करें कि किसी ग्रुप में शेयर करें या अपने दोस्तों को और फिर से इनवाइट करें और उसे बोले कि हमारे पेज को लाइक करें और उनसे भी शेयर करने के बोल दें जिससे कि आपके पोस्ट पर थोड़ी बहुत ऑडियंस आ जाए

2. .FACEBOOK PAGE RELECTION BILD KARE

अब अपने पेज को GROW करने के लिए और उससे इनकम करने के लिए आपको अपने फेसबुक पेज पर रिलेशन बिल्ड करना होगा यानी कि पब्लिक का विश्वास आप को जीतना होगा क्योंकि अगर आप पब्लिक का विश्वास जीत लेते हैं तो बाह  आप पर आंख बंद करके भरोसा करने लगेगी और जब एक बार भरोसा हो जाता है तो मैं उसके बताए रास्ते पर चल जाते हैं तो आपको सबसे पहले एक NICH के तय करना होगा कि पब्लिक को किस प्रकार इंप्रेस किया जा सकता है एक ब्रांड के तौर पर अपने पेज को बनाना होगा

3. .MAKE MORE MONEY FACEBOOK

जब आपके पेज की ब्रांड वैल्यू बढ़ जाएगी और वाह एक ब्रांड के तौर पर मार्केट में पॉपुलर हो जाएगा तो फिर तो आपके पैसे कमाने के सोच भी बढ़ जाएंगे फिर आप जहां चाहो वहां से पैसे कमा सकते हो आप इसमें कई पॉपुलर चीजों का इस्तेमाल कर सकते हो जैसे कि एक AFFILATE प्रोग्रामिंग और प्रोडक्ट सेलिंग स्पॉन्सर पोस्ट वगैरह करके

4. AFFILIATE PROGRAMING

दोस्तों अगर आपके पास फेसबुक पेज है उस पर आपने अच्छी खासी ऑडियंस बना रखी है  यानी कि उस पेज पर अच्छे फॉलोअर्स हैं तो आप यकीन मानिए आप AFFILIATE प्रोग्राम से बहुत अच्छी इनकम कर सकते हैं क्योंकि जितने भी फेसबुक पर बड़े बड़े ब्रांड है वाह इकॉमर्स वेबसाइट से EARNING करते हैं वाह  अपने AFFILIATE अकाउंट का लिंक अपने पेज पर शेयर करते हैं जहां से उन्हें अच्छी खासी सेलिंग मिलती है और अच्छी खासी अर्निंग भी होती है इन वेबसाइट जैसे कि ऐमेज़ॉन स्नैपडील ऐसी कई वेबसाइट है जो कमीशन बेस पर काम करने के लिए सैलर ढूंढती रहती हैं और आप उन पर अकाउंट बनाकर अच्छी खासी EARNING कर सकते हैं

5. FACEBOOK APPS SE EARNING 

आप फेसबुक ऐप से भी पैसे कमा सकते हैं अगर आपको एप्स बनाना आता है तो फिर तो आपको पैसे कमाने से कोई नहीं रोक सकता आप फेसबुक एप के साथ काम करके एप्स बना सकते हैं या फिर आप अलग से भी एप्स बनाकर फेसबुक के ऐड उसमें लगा सकते हैं और फेसबुक से अच्छी खासी है अर्निंग कर सकती है

6. FACEBOOK GROUP SE EARNING

फेसबुक पर ग्रुप बना कर भी आप अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं तो जी हां दोस्तों आपने बिल्कुल सही सुना अगर आपके पास फेसबुक ग्रुप नहीं है तो आप फेसबुक ग्रुप बनाएं और उसे एक प्रॉपर टॉपिक पर बनाएं और उसी से रिलेटेड ऑडियंस को इनवाइट करें और उसी से रिलेटेड उस ग्रुप में पोस्ट डालें जिससे फायदा यह होगा जब किसी एक पर्फेक्ट NICH पर पब्लिक आएगी तो उसका इंटरेस्ट रहेगा जिससे ग्रुप में RICH बढ़ेगी और उससे आपकी सेलिंग या वेबसाइट पर ट्रैफिक भी अच्छा खासा जाएगा जिसके बाद आप अच्छी खासी इनकम ग्रुप से भी  कर सकते हैं लेकिन ग्रुप बनाने से पहले आप फेसबुक की टर्म एंड कंडीशन को पढ़ लें इसके अलावा आप स्टार्टिंग में उसमें लिंक शेयर ना करें उसमें नॉलेजेबल चीज ही स्टार्टिंग में शेयर करें

7. FACEBOOK INSTANT ARTICLE SE EARNING

INSTANT ARTICLE दोस्तों आप फेसबुक पर गूगल की तरह ब्लॉगिंग सिस्टम वाला चालू हो गया है आप INSTANT ARTICLE में अप्रूवल लेकर इनकम कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको फेसबुक पेज और BLOG दोनों होना जरूरी है क्योंकि आप जो भी ब्लॉग पर पोस्ट करेंगे वाह INSTANT ARTICLE में पोस्ट होगी और फेसबुक पर से जो भी व्यक्ति क्लिक करेगा वाह INSTANT ARTICLE पर जाएगा जहां पर आर्टीकल पड़ेगा और उस आर्टिकल में जो भी ऐड लाएंगे वह फेसबुक पर आएंगे उससे फेसबुक आपको EARNING शेयर करेगा जैसे कि गूगल ऐडसेंस करता है

8. FACEBOOK PAGE VIDEO UPLOAD SE EARNING

फेसबुक पेज पर वीडियो अपलोड करके भी आप इनकम कर सकते हैं आपने सही सुना जैसे यूट्यूब पर वीडियो मोनेटाइज करके इनकम की जाती है सेम वैसे ही फेसबुक पर भी अब सिस्टम चालू हो गया है वहां पर आपको 10000 फॉलोअर्स 30,000 वीवर्स जो 1 मिनट तक आपकी वीडियो को देखे हो इसके बाद आप अपने पेज को मोनेटाइज करके अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं दोस्तों फेसबुक पर यूट्यूब से ज्यादा भी वीवर्स आते हैं अगर आप कॉमेडी या किसी मूवी की क्लिप डालते हैं तो यह बहुत तेजी से वायरल होती हैं और एक अच्छी खासी इनकम फेसबुक पेज से जनरेट की जा सकती है

9. FACEBOOK से TRAFFICE REDIRECT KARKE EARNING 

अगर आपके पास एक अच्छा खासा फेसबुक पेज है तो आप अपनी वेबसाइट का लिंक शेयर करके भी उससे अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं क्योंकि आपने वेबसाइट का लिंक शेयर करेंगे तो उस लिंक पर क्लिक करके विजिटर आपकी वेबसाइट पर जाएगा जिससे आपकी वेबसाइट पर TRAFFICE भी बढ़ेगा और उसके कारण अच्छी खासी इनकम होगी  बहुत लोग करते हैं वह अपनी वेबसाइट पर ट्राफिक REDIRECT करते हैं जिससे उनको अच्छी खासी इनकम होती है इसके लिए आपके पास ब्लॉक होना भी उतना ही जरूरी है जितना फेसबुक पेज

10. Facebook SE PAISE KAISE KAMAYE आपको कैसा लगा

दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको सब कुछ बताया है जिससे कि फेसबुक से पैसे कमाए जा सकते हैं अगर आपने आज हमारे आर्टिकल से कुछ भी सीखा और आपको लगता है कि हमारा आर्टिकल पढ़कर आपको समझ आ गया होगा कि Facebook SE PAISE KAISE KAMAYE जाते हैं तो प्लीज दोस्तों हमारे आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल फेसबुक से पैसे कैसे कमाए आपको कैसा लगा

और आप दोस्तों आपकी राय हमें कमेंट बॉक्स में जरूर दें अगर हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल में कोई चीज छूट गई है जिससे आपको लगता है कि इस आर्टिकल में कोई पॉइंट मिस है जो आप जानते हैं तो हमें कमेंट करके बताएं हम कोशिश करेंगे हमारे आर्टिकल को ठीक करने की जिससे हमारा भी ज्ञान बढ़ेगा

Related Posts