jasprit bumrah biography in hindi कौन जानता था कि 2013 में मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू करने वाला एक लड़का टीम इंडिया की रीढ़ की हड्डी साबित होगा जी हां हम बात कर रहे हैं जसप्रीत बुमराह की जसप्रीत बुमराह ने अपना पहला मैच 2013 में मुंबई इंडियंस के लिए खेला था लेकिन वह आज टीम इंडिया की रीढ़ की हड्डी है और फास्ट बॉलर की जान है जसप्रीत बुमराह की यॉर्कर खेलना हर किसी के बस की बात नहीं है क्योंकि जसप्रीत बुमराह का बॉलिंग एक्शन थोड़ा डिफरेंट है जिसके कारण बेस्टमैन को खेलने में दिक्कत आती है लेकिन जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया को कई मौकों पर जीत दिलाई है और मुंबई इंडियंस के लिए भी जसप्रीत बुमराह लगातार एक सक्सेसफुल बॉलर है तो आइए बात करते हैं jasprit bumrah biography in hindi के बारे
Table of Contents
jasprit bumrah biography in hindi जसप्रीत बुमराह जीवन परिचय
|
जसप्रीत बुमराह |
|
6 दिसंबर 1993 |
|
अहमदाबाद गुजरात |
|
राईट आर्म फ़ास्ट मीडियम |
|
बॉलर |
|
मुंबई इंडियन |
|
पंजाबी |
|
26 साल |
|
29 करोड़ |
|
93 |
|
राशी खन्ना |
|
1.73 मीटर |
जसप्रीत बुमराह आईपीएल डेब्यू jasprit bumrah ipl debu
जसप्रीत बुमराह ने अपना आईपीएल डेब्यु 4 अप्रैल 2013 को rcb के खिलाफ किया था उन्होंने अपने पहले मैच में तीन विकेट लिए थे और मात्र 32 रन दिए थे और वाह ऐसा करने बाले बन गए थे जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में तीन विकेट लिए थे जसवीर बुमराह की अलग बॉलिंग एक्शन और पहले ही मैच में तीन विकेट के कारण उन्होंने सभी लोगों का ध्यान अपनी और खींचा था,
जसप्रीत बुमराह अंतरराष्ट्रीय डेब्यू jasprit bumrah international debu
वही बात की जाए इनके अंतरराष्ट्रीय डेब्यू की तो जसप्रीत बुमराह ने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू आस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 23 जनवरी 2016 को किया था और उन्होंने अपने पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन किया था जिसके बाद उस मैच में टीम इंडिया को जीत मिली थी आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने अपने पहले डेब्यू मैच में 10 ओवर में 40 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए थे,
जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2013 इनकम jasprit bumrah income
जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल में डेब्यू किया था तब उनकी उम्र मात्र 19 वर्ष थी और उनके अजीब गरीब एक्शन के कारण सभी लोग उनको देखना पसंद करते थे उन्होंने अपना पहला मैच आरसीबी के खिलाफ खेला था जिसमें उन्होंने 3 विकेट लिए थे आईपीएल 6 में मुंबई इंडियंस ने जसप्रीत बुमराह को खरीदा था जसप्रीत बुमराह के अच्छे प्रदर्शन के कारण मुंबई इंडियंस ने जसप्रीत बुमराह को सन 2014 में ₹12000000 में रिटर्न किया था,
जसप्रीत बुमराह शिक्षा jasprit bumrah study
जसप्रीत बुमराह की शिक्षा की बात की जाय तो जसप्रीत बुमराह की मां प्रिंसिपल थी और उसी स्कूल में पढ़ते थे लेकिन उनका ध्यान पढ़ाई पर ना होकर क्रिकेट पर ज्यादा रहता था जिसके कारण वाह सक्सेसफुल बॉलर हैं,
जसप्रीत बुमराह फैमिली माता पिता jasprit bumrah family
जसप्रीत बुमराह का जन्म 6 दिसंबर 1993 को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था जसप्रीत बुमराह की फैमिली सिख परिवार से आती है और जब जसप्रीत बुमराह मात्र 7 साल के थे तब उनके पिता जसवीर सिंह बुमराह का निधन हो गया था जिसके बाद सारी जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह की मां दलजीत कौर पर आ गई थी जिसके बाद भी जसप्रीत बुमराह ने क्रिकेट नहीं छोड़ी और लगातार क्रिकेट का जुनून कायम रखा आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह की एक बहन भी है जिनका नाम जुहिका कोर है और जो जुहिका कौर की शादी सन 2016 में हो चुकी है,
जसप्रीत बुमराह अंडर 19 टीम
जसप्रीत बुमराह को पहला मौका अंडर-19 टीम में मिला था उनको गुजरात अंडर 19 टीम में सेलेक्ट किया गया था लेकिन जसप्रीत बुमराह को यहां एक मुश्किल आई और जिस जगह मैच हुआ वाह ग्राउंड बैटिंग फ्रेंडली था लेकिन जसप्रीत बुमराह का अजीब गरीब एक्शन के कारण बेस्टमैन उनकी बोलिंग समझ नहीं पा रहे थे जिसके कारण उन्हें 7 विकेट मिले और जसप्रीत बुमराह रातों-रात स्टार बन गए,
-
जसप्रीत बुमराह के बारे में कुछ खास बाते
जसप्रीत बुमराह के बारे में उनकी बहन ने बताई है जो इस आर्टिकल में लेकर आए हैं उन्होंने बताया कि जसप्रीत बुमराह शुरू से ही एक शांत स्वभाव के व्यक्ति हैं और मुसीबतो से कभी भी नहीं डरते हैं और जसप्रीत बुमराह की सक्सेस में उनकी मां दलजीत कौर का काफी ज्यादा योगदान रहा है अगर वह नहीं होती तो जसप्रीत बुमराह आज इस मुकाम पर नहीं पहुंच पाते,
जसप्रीत बुमराह उम्र jasprit bumrah age
जसप्रीत बुमराह का जन्म 6 दिसंबर 1993 को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था और जसप्रीत बुमराह की उम्र है अभी के हिसाब से 27 साल है,
जसप्रीत बुमराह टेस्ट डेब्यू jasprit bumrah test debut
जसप्रीत बुमराह ने अपना टेस्ट डेब्यू 5 जनवरी सन 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था,
जसप्रीत बुमराह वनडे डेब्यू jasprit bumrah oneday debut
जसप्रीत बुमराह ने अपना ओडीआई डेब्यू जनवरी 23 जनवरी सन 2016 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था
जसप्रीत बुमराह t20 डेब्यू jasprit bumrah t20 debut
जसप्रीत बुमराह ने T20 डेब्यू 26 जनवरी 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था
जसप्रीत बुमराह आईपीएल डेब्यू jasprit bumrah ipl debut
जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल डेब्यू रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के खिलाफ 4 अप्रैल 2013 को किया था
जसप्रीत बुमराह आईपीएल टीम jasprit bumrah ipl team
जसप्रीत बुमराह आईपीएल में 2013 से आज तक मुंबई इंडियंस के लिए ही खेलते हैं
जसप्रीत बुमराह बोलिंग रिकॉर्ड jasprit bumrah career record
जसप्रीत बुमराह ने 15 टेस्ट मैच की 30 इनिंग में 70 विकेट अपने नाम किए हैं उनका बेस्ट स्कोर 6 विकेट 27 रन देकर है वही बात की जाए वनडे की तो उन्होंने वनडे की 67 मैच की 67 इनिंग में 108 विकेट अपने नाम किए हैं जबकि बेस्ट उनका पांच विकेट 27 रन देकर है वही T20 की बात की जाए तो जसप्रीत बुमराह ने 49 T20 की 49 मैच में 59 विकेट अपने नाम किए हैं और उनका बेस्ट तीन विकेट 11 रन देकर है आईपीएल बात की जाए तो जसप्रीत बुमराह ने 92 मैच की 92 इनिंग में 109 विकेट अपने नाम किए हैं जबकि उनका बेस्ट चार विकेट 14 रन देकर है,
गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले सवाल जो जसप्रीत बुमराह के बारे में पूछे जाते हैं
जसप्रीत बुमराह गर्लफ्रेंड नाम jasprit bumrah girlfriend name
जसप्रीत बुमराह की वाइफ जसप्रीत बुमराह की अभी तक शादी नहीं हुई है उनकी गर्लफ्रेंड का नाम राशि खन्ना है,
जसप्रीत बुमराह ने कितने विकेट लिए हैं jasprit bumrah total wicket
जसप्रीत बुमराह ने कितने विकेट लिए हैं तो जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट में 70 विकेट वनडे में 108 विकेट T20 में 59 विकेट और आईपीएल में 109 विकेट लिए हैं,
जसप्रीत बुमराह का घर कहां पर है jasprit bumrah hometown
जसप्रीत बुमराह का घर कहां पर है तो जसप्रीत बुमराह गुजरात के अहमदाबाद में रहते हैं और उनका घर वहीं पर है
जसप्रीत बुमराह फैमिली में कौन-कौन है jasprit bumrah family member
जसप्रीत बुमराह फैमिली में कौन-कौन है जसप्रीत बुमराह की फैमिली में उसकी मां और जसप्रीत बुमराह है उनकी बहन की शादी 2016 में हो चुकी है,
जसप्रीत बुमराह कास्ट
जसप्रीत बुमराह की कास्ट जसप्रीत बुमराह की कास्ट बुमराह है जो सिख समुदाय से बिलॉन्ग करते हैं,
जसप्रीत बुमराह बोलिंग jasprit bumrah best bowling
जसप्रीत बुमराह की बेस्ट बोलिंग जसप्रीत बुमराह ने अभी तक टेस्ट में वेस्ट छह विकेट 27 रन देकर है वही बात की जाए वनडे की तो उन्होंने वनडे में 5 विकेट 27 रन देकर बेस्ट है टी20 में उनका बेस्ट 11 रन देकर तीन विकेट है और आईपीएल में उनका बेस्ट चार विकेट 14 रन देकर है,
जसप्रीत बुमराह इंस्टाग्राम फ़ॉलोअर्स jasprit bumrah instagram followers
जसप्रीत बुमराह इंस्टाग्राम फॉलोअर्स तो जसप्रीत बुमराह के इंस्टाग्राम पर 6 मिलीयन फॉलोअर्स हैं जबकि जसप्रीत बुमराह मात्र 40 लोगों को फॉलो करते हैं और उनके इंस्टाग्राम पर 558 पोस्ट शेयर की हैं,
जसप्रीत बुमराह ट्विटर फ़ॉलोअर्स jasprit bumrah twitter followers
जसप्रीत बुमराह के ट्विटर पर 3500000 फॉलोअर्स हैं जबकि वह मात्र ट्विटर पर 22 लोगों को फॉलो करते हैं उन्होंने ट्विटर ज्वाइन अप्रैल 2017 में किया था,