mayank agarwal biography in hindi | mayank agarwal net worth

136

mayank agarwal biography in hindi  भारत एक ऐसा देश है जहां पर क्रिकेट को धर्म  की तरह माना जाता है और हर युवा क्रिकेट खेलने का शोक रखता है आज दुनिया की सबसे बड़ी लीग जो कि सारी दुनिया में खेले जाने वाले लीग में सबसे बड़ी है उनमें  हमारे इंडिया का आईपीएल नंबर एक पर आता है  हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह टीम इंडिया के लिए खेले आज हम जिस शख्स की बात कर रहे हैं उसने इस सपने को सच करके दिखाया है उनका नाम है मयंक अग्रवाल  वाह  खिलाड़ी है जिन्होंने ipl2020 में धमाकेदार प्रदर्शन किया गया जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया में मौका मिला है मयंक अग्रवाल का जन्म 16 फरवरी 1991 को  कर्नाटक के बेंगलुरु में हुआ है,

भारत की 15 सदस्य टीम में शामिल होने का सपना मयंक अग्रवाल का पूरा हुआ और अभी भी मयंक अग्रवाल भारत के लिए टेस्ट में खेलते हैं उन्हें अभी हाल ही में टी-20 और वनडे में भी शामिल किया गया है,

Table of Contents

mayank agarwal biography in hindi

  • पूरा नाम (Full Name)       मयंक अग्रवाल
  • निक नाम (Nick Name)     मॉन्क्स
  • पेशा (Profession)          क्रिकेटर
  • जन्म (Birth)            16 फरवरी 1991
  •      age           29 year
  • जाति (Caste)      अग्रवाल पंडित
  • पिता का नाम (Father’s Name  प्रणव कुमार पांडे
  • पत्नि का नाम (Wife’s Name)  आशिता शूद
  • माता का नाम (Mother’s Name  सुचित्रा सिंह
  • भाई (Brother)  राजकिशन

मयंक अग्रवाल शुरुबाति जीवन माता पिता फैमिली mayank agarwal family

मयंक अग्रवाल को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का ज्यादा ही शौक था और उनके भाई  भी क्रिकेट खेला करते थे जो स्टेट लेवल पर खेलते थे मयंक अग्रवाल के पिताजी एक बिल्डर हैं उन्होंने मयंक अग्रवाल के इस टैलेंट को देखते हुए उन्हें क्रिकेट खेलने से कभी नहीं रोका वह और  लगातार उनका साथ दिया जिसके कारण मयंक अग्रवाल 2008 के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद उन्हें अंडर-19 टीम में चुना गया था,

मयंक अग्रवाल शिक्षा mayank agarwal study

मयंक अग्रवाल ने अपनी शुरुआती शिक्षा बेंगलुरु के कॉटन बॉयज स्कूल से प्राप्त की है जिसके बाद उन्होंने अपने कॉलेज की शिक्षा जैन विश्वविद्यालय से प्राप्त की है मयंक अग्रवाल कर्नाटक की टीम में खेला करते थे और वहां पर वह ओपनिंग किया करते थे,

मयंक अग्रवाल रणजी ट्रॉफी  mayank agarwal ranji trophy

मयंक अग्रवाल ने सन 2017 18 में खेली गई रणजी ट्रॉफी में 304 बना कर  तिहरा शतक मारा हलाकि यह शतक  रणजी ट्रॉफी में इंडिया की तरफ से 50 बा था लेकिन मयंक अग्रवाल का यह पहला तिहरा शतक था उन्होंने 2017 18  की रणजी ट्रॉफी में सबसे  ज्यादा रन बनाए उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ और मयंक अग्रवाल उस  साल के हाईएस्ट स्कोर बनाने बाले खिलाडी रहे ,

मयंक अग्रवाल ने सन 2015  में मनीष पांडे के साथ मिलकर दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था मयंक अग्रवाल ने उस मैच में मनीष पांडे के साथ मिलकर 203 रन की साझेदारी की थी जिसकी वजह से टीम इंडिया एं ने  दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ 372 रन का लक्ष्य दिया था,

मयंक अग्रवाल आईपीएल करियर  mayank agarwal ipl career

मयंक अग्रवाल ने आईपीएल डेब्यू  सन 2011 में किया जाता है मयंक अग्रवाल को आरसीबी ने 2011 में खरीदा था   जिसके बाद मयंक अग्रवाल ने मुंबई इंडियंस जैसी  खतरनाक टीम के खिलाफ 2011 में 41 रन की पारी खेली थी जिसके बाद उनका आईपीएल का करियर  कुछ खास नहीं था और उतार-चढ़ाव के बाद उन्हें 2018 में आईपीएल की नीलामी में किंग इलेवन पंजाब ने खरीदा था मयंक अग्रवाल 2018 में रणजी ट्रॉफी में हाई स्कोरर  रहे  थे उन्होंने वहां पर 1160  रन बनाए थे जिसका फायदा उन्हें आईपीएल में मिला मयंक अग्रवाल ने रणजी में 1160 रन बनाए थे जिसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें माधव राज सिंधिया पुरस्कार से नवाजा गया था  मयंक अग्रवाल के लिए आईपीएल की साल 2020 सबसे अच्छी रही  क्योंकि मयंक अग्रवाल ने साल 2020 में बेहतरीन प्रदर्शन किया  उनकी टीम किंग इलेवन पंजाब के लिए कुछ अच्छी पारियां खेली जिसके बाद उनका सिलेक्शन टीम इंडिया में भी किया गया है,

मयंक अग्रवाल इंटरनेशनल डेब्यू  mayank agarwal international debu

मयंक अग्रवाल को भारतीय टेस्ट टीम में सन 2018 में चुना गया था लेकिन उन्हें उस समय मौका नहीं मिल पाया  प्लेइंग इलेवन में नहीं खिलाया गया लेकिन दिसंबर 2018 में पृथ्वी शाह के घायल हो जाने के बाद मयंक अग्रवाल को आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका मिला और मयंक अग्रवाल ने अपनी पहली पारी में 76 रन बनाए और इसी के साथ मयंक अग्रवाल ने 1947 से चली आ रही  अभी तक किसी भी भारतीय द्वारा मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में सर्वाधिक 51 रन के स्कोर को तोड़ दिया उन्होंने अपने नाम किया इसके बाद मयंक अग्रवाल अब टीम इंडिया में टेस्ट टीम में लगातार खेल रहा है और वह टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं,

: मयंक अग्रवाल से जुड़ी कुछ खास बाते

मयंक अग्रवाल सचिन तेंदुलकर के बहुत बड़े फैन है और सचिन तेंदुलकर को भगवान की तरह मानते हैं मयंक अग्रवाल ने यह बात स्वीकार  कि उन्होंने सचिन तेंदुलकर की मूर्ति अपने घर में बनवा रखी है

मयंक अग्रवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने डेब्यू  मैच में ऑस्ट्रेलिया में 76 रन बनाए और उन्होंने किसी भी भारतीय द्वारा आस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू  मैच में किये गए 51 रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया और अब  यह रिकॉर्ड मयंक अग्रवाल के नाम है,

मयंक अग्रवाल ने 2017 18  में खेली  गई रणजी ट्रॉफी में 304 बनाए थे जो एक पारी में उनके द्वारा बनाए गए उनका हाईएस्ट स्कोर है,

मयंक अग्रवाल 2017 18  की रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड उनके नाम है उन्होंने 2017 18  की रणजी ट्रॉफी में 1160 रन बनाए थे,

मयंक अग्रवाल ने अपना पहला टेस्ट  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 दिसंबर सन 2018 को ऑस्ट्रेलिया में खेला  था और उन्होंने उस मैच में 76 रन बनाए थे,

गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले सवाल जो मयंक का कर्मपाल के बारे में सबसे ज्यादा सर्च किए जाते हैं

मयंक अग्रवाल की उम्र कितनी है mayank agarwal age

मयंक अग्रवाल की उम्र कितनी है तो मैं मयंक अग्रवाल का  जन्म 16 अप्रैल सन 1991 को हुआ था और मयंक अग्रवाल की उम्र लगभग 29 वर्ष है,

मयंक अग्रवाल की वाइफ का क्या नाम है mayank agarwal wife name

मयंक अग्रवाल की वाइफ का नाम आशिता है और मयंक अग्रवाल ने उनसे सन 2018 में शादी की थी वह  बचपन की दोस्ती थी  और उसी से वह प्यार करता था,

मयंक अग्रवाल के माता पिता का नाम mayank agarwal father name

मयंक अग्रवाल के पिता का नाम अनुराग अग्रवाल है जबकि उनकी मां का नाम सुजाता सिंह है उनके दादाजी का नाम नाल रविंद्र अग्रवाल है

मयंक अग्रवाल आईपीएल  बेस प्राइस

मयंक अग्रवाल को पंजाब में सन 2018 में 1 करोड़ रुपए में रिटर्न किया था

मयंक अग्रवाल की हाइट mayank agarwal hight

मयंक अग्रवाल की हाइट 1.75 मीटर है इंच में बात की जाए तो उनकी हाइट 5 फुट 9 इंच

मयंक अग्रवाल नेटवर्थ mayank agarwal netwarth

मयंक अग्रवाल की सैलरी लगभग तीन करोड़  है टीम इंडिया में उन्हें  ग्रेड बी के खिलाड़ियों में रखा गया है जिससे उन्हें हर साल 3 करोड रुपए दिए जाते हैं,

मयंक अग्रवाल जर्सी नंबर mayank agarwal jarsi no

मयंक अग्रवाल की जर्सी का नंबर 16 है

मयंक अग्रवाल इंस्टाग्राम फ़ॉलोअर्स mayank agarwal instagram followers

मयंक अग्रवाल के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स मयंक अग्रवाल के इंस्टाग्राम पर एक मिलियन फॉलोवर्स है  और उन्होंने अभी तक इंस्टाग्राम पर 402 पोस्ट शेयर किए हैं वही बात की जाए उनके फॉलोइंग  तो मयंक अग्रवाल लगभग 220 लोगों को फॉलो करते हैं आप मयंक अग्रवाल सर्च करके आप उन्हें  इंस्टाग्राम पर फॉलो कर सकते हैं,

मयंक अग्रवाल ट्विटर फ़ॉलोअर्स mayank agarwal twitter followers

मयंक अग्रवाल के टि्वटर फॉलोअर्स  मयंक अग्रवाल के  ट्विटर पर लगभग 820000 फॉलोअर्स हैं जबकि वह ट्विटर पर टि्वटर पर 62 लोगों को फॉलो करते हैं इसके बाद बात की जाए मयंक अग्रवाल की जॉइनिंग की तो मयंक अग्रवाल ने अप्रैल 2017 में ट्विटर ज्वाइन किया था,

mayank agarwal biography in hindi aapko kaisi lagi hame comment karke bataye or  dosto ke sath jaroor share kare

mayank agarwal biography in hindi  | table format

विवरण जानकारी
पूरा नाम (Full Name) मयंक अग्रवाल
निक नाम (Nick Name) मॉन्क्स
पेशा (Profession) क्रिकेटर
जन्म (Birth) 16 फरवरी 1991
उम्र (Age) 29 वर्ष
जाति (Caste) अग्रवाल पंडित
पिता का नाम (Father’s Name) प्रणव कुमार पांडे
पत्नी का नाम (Wife’s Name) आशिता शूद
माता का नाम (Mother’s Name) सुचित्रा सिंह
भाई (Brother) राजकिशन

शुरुवाती जीवन और शिक्षा (Early Life and Education)

विवरण जानकारी
प्रारंभिक शिक्षा (Early Education) बेंगलुरु के कॉटन बॉयज स्कूल
कॉलेज (College) जैन विश्वविद्यालय
क्रिकेट की शुरुआत (Cricket Start) 2008 में अंडर-19 टीम में चुने गए

रणजी ट्रॉफी करियर (Ranji Trophy Career)

विवरण जानकारी
रणजी ट्रॉफी प्रदर्शन (Ranji Trophy Performance) 2017-18 में 304 रन, 1160 रन बना कर हाई स्कोरर

आईपीएल करियर (IPL Career)

विवरण जानकारी
आईपीएल डेब्यू (IPL Debut) 2011 में आरसीबी के लिए
प्रमुख प्रदर्शन (Major Performance) 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए बेहतरीन प्रदर्शन

अंतरराष्ट्रीय करियर (International Career)

विवरण जानकारी
टेस्ट डेब्यू (Test Debut) 26 दिसंबर 2018 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
प्रमुख रिकॉर्ड (Major Record) डेब्यू मैच में 76 रन, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर सर्वाधिक स्कोर

अन्य जानकारी (Other Information)

विवरण जानकारी
फैन (Fan) सचिन तेंदुलकर
जर्सी नंबर (Jersey Number) 16
नेटवर्थ (Net Worth) लगभग 3 करोड़
इंस्टाग्राम फॉलोअर्स (Instagram Followers) 1 मिलियन
ट्विटर फॉलोअर्स (Twitter Followers) 820,000
हाइट (Height) 1.75 मीटर (5 फुट 9 इंच)
आईपीएल बेस प्राइस (IPL Base Price) 1 करोड़ रुपए

 

Related Posts

Previous articleinstagram se paise kaise kamaye 
Next articleinstagram par followers kaise badhaye 2024 new trick
meena manoj
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं