mohammed siraj biography in hindi मोहम्मद सिराज एक ऐसा नाम है जिसने गरीबी और तंगहाली को मात देकर अपने सपनों को पूरा किया है मोहम्मद सिराज एक ऐसे परिवार से आते हैं, जो अपनी रोजी रोटी के लिए मेहनत मजदूरी करते थे मोहम्मद सिराज का जन्म 13 मार्च 1994 को हुआ था मोहम्मद सिराज के पिता का नाम मोहम्मद गौस है जबकि उनकी मां का नाम सवाना है मोहम्मद सिराज को srh ने दो करोड़ 60 लाख रुपए में खरीदा था जिसके बाद मोहम्मद सिराज अपने परिवार को गरीबी और तंगहाली से निकालने में कामयाब रहे और उन्होंने अपनी मां का घर खरीदने का सपना पूरा किया तो दोस्तों आज हम जानेंगे mohammed siraj biography in hindi में
Table of Contents
mohammed siraj biography in hindi मोहम्मद सिराज लाइफ स्टोरी हिंदी
- नाम मोहम्मद सिराज
- उम्र 26 साल
- जन्मतिथि 13 मार्च 1994
- आईपीएल टीम rcb
- जन्मस्थान हैदराबाद, भारत
- राष्ट्रीयता भारतीय
- शैक्षिक योग्यता 12 वीं कक्षा
- वैवाहिक स्थिति अविवाहित
- गर्लफ्रेंड ज्ञात नहीं
- जर्सी न० 13 (आईपीएल)
मोहम्मद सिराज शुरुबाति जीवन mohammed siraj starting life
मोहम्मद सिराज अपनी शुरुआती क्रिकेट रेस्ट इंडिया की तरफ से खेला करते थे और मोहम्मद सिराज के दो ही सपने थे जिनके लिए वाह क्रिकेट को अपने जुनून से आगे बढ़ाया और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन लगातार किया उनका पहला सपना था कि मोहम्मद सिराज अपने पिता को ऑटो रिक्शा बंद कराना चाहते थे क्योंकि मोहम्मद सिराज के पिता रिक्शा चलाते थे लेकिन मोहम्मद सिराज को srh ने ₹26000000 में खरीद लिया जिसके बाद मोहम्मद सिराज ने अपने पिता का रिक्शा बंद करा दिया और अपनी मां का सपना जो कि उनकी मां देखती थी कि वह एक नया घर खरीद सकें मोहम्मद सिराज ने उनका सपना पूरा कर दिया,
मोहम्मद सिराज फ़ास्ट बोलिंग mohammed siraj fast bowling
मोहम्मद सिराज एक फास्ट बॉलर है और वह अपनी गेंदबाजी से अच्छे से अच्छे बेस्टमैन का विकेट लेने का माद्दा रखते हैं अगर गेंद पिच पर स्विंग हो रही है तो मोहम्मद सिराज की गेंदों को खेलना काफी मुश्किल है,
मोहम्मद सिराज आईपीएल डेब्यू mohammed siraj ipl debut
मोहम्मद सिराज को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2017 में ₹26000000 में खरीदा था और मोहम्मद सिराज ने अपना पहला मैच दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ खेला था जिसमें उन्होंने 4 ओवर में 39 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए थे और यह मैच सनराइजर्स हैदराबाद में 15 रन से जीता था,
मोहम्मद सिराज संघर्ष
मोहम्मद सिराज का बचपन गरीबी में बीता है और उसने अपने आसपास के गरीब बच्चों को बॉलिंग का प्रशिक्षण देते हैं जिससे वो भी उनकी तरह देश का और अपना नाम रोशन कर सके मोहम्मद सिराज को खाने में बिरयानी पसंद है मोहम्मद सिराज खाने में ज्यादा नखरे नहीं करते है जो भी कुछ खाने में मिलता है वह खा लेते हैं मोहम्मद सिराज एक शर्मीले स्वभाव के खिलाड़ी हैं और वह ज्यादा बातचीत करना किसी से पसंद नहीं करते और शांत स्वभाव में रहते हैं लेकिन पिच पर उनकी बोलिंग ही जवाब देती है,
मोहम्मद सिराज वनडे डेब्यू mohammed siraj oneday debut
मोहम्मद सिराज ने अपना पहला वनडे सन 2019 में 15 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था
मोहम्मद सिराज T20 डेब्यू mohammed siraj t20 debut
बात की जाए मोहम्मद सिराज t20 डेब्यू की तो मोहम्मद सिराज ने अपना पहला t20 मैच 4 नवंबर 2017 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था,
मोहम्मद सिराज आईपीएल डेब्यू mohammed siraj ipl debut
मोहम्मद सिराज ने अपना पहला आईपीएल मैच 19 अप्रैल 2017 को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला था इस मैच में उन्होंने 4 ओवर में 39 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए थे
मोहम्मद सिराज टी20 वनडे टेस्ट करियर mohammed siraj career
मोहम्मद सिराज ने अभी तक मात्र एक वनडे खेला है और उस एक वनडे की 10 ओवर में 76 रन दिए हैं और उन्हें अभी तक कोई भी विकेट नहीं मिला है बात की जाए T20 की तो मोहम्मद सिराज ने टी-20 में तीन टी 20 में 3 विकेट अपने नाम किए हैं आईपीएल में मोहम्मद सिराज ने 35 मैच की 35 इनिंग में 39 विकेट अपने नाम किए और बेस्ट उनका 32 रन देकर चार विकेट है,
मोहम्मद सिराज उम्र mohammed siraj age
मोहम्मद सिराज का जन्म 13 मार्च 1994 को हुआ था और उनकी उम्र अभी मात्र 26 साल है,
मोहम्मद सिराज आईपीएल टीम mohammed siraj ipl team
मोहम्मद सिराज ने आईपीएल डेब्यू सनराइजर्स हैदराबाद के लिए किया था लेकिन बाद में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद मने रिलीज कर दिया इसके बाद उन्हें रॉयल चैलेंज बेंगलुरु ने खरीदा और अभी विराट कोहली की कप्तानी में बेंगलुरु के लिए आईपीएल में खेलते हैं,
मोहम्मद सिराज गर्लफ्रेंड वाइफ mohammed siraj girlfriend
मोहम्मद सिराज की गर्लफ्रेंड तो मोहम्मद सिराज की गर्लफ्रेंड के बारे में स्पष्ट रूप से किसी को पता नहीं है उनकी इंगेजमेंट की खबरें सोशल मीडिया में वायरल हुई थी लेकिन इसके बारे में मोहम्मद सिराज ने कुछ भी स्पष्ट तौर पर नहीं कहा है
मोहम्मद सिराज फैमिली mohammed siraj family
मोहम्मद सिराज का जन्म 13 मार्च 1994 को हैदराबाद में हुआ था मोहम्मद सिराज के पिता ड्राइवर है जबकि उनकी मां एक हाउसवाइफ है,
मोहम्मद सिराज बोलिंग स्पीड mohammed siraj bowling speed
मोहम्मद सिराज अपनी बोलिंग काफी फास्ट फेकते हैं और उनकी हाईएस्ट बोलिंग 149.6 की स्पीड से फेंकी गई थी जो कि फास्ट बॉलिंग में अभी जितने भी खिलाड़ी खेल रहे हैं उनमें चौथे नंबर पर है,
मोहम्मद सिराज आईपीएल टीम 2020 mohammed siraj ipl team and price
मोहम्मद मोहम्मद को बेंगलुरु ने दो करोड़ 60 लाख रुपए में खरीदा है और वह अभी भी रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के लिए ही खेलते हैं,
मोहम्मद सिराज इंस्टाग्राम फॉलोअर्स मोहम्मद mohammed siraj instagram followers
मोहम्मद सिराज इंस्टाग्राम फॉलोअर्स मोहम्मद सिराज के इंस्टाग्राम पर 488000 फॉलोअर्स हैं जबकि वह मात्र 45 लोगों को फॉलो करते हैं मोहम्मद सिराज ने अभी तक इंस्टाग्राम पर 250 पोस्ट शेयर की हैं,
मोहम्मद सिराज के ट्विटर फॉलोवर्स mohammed siraj twitter foillowers
मोहम्मद सिराज के ट्विटर पर मात्र 993 फॉलोअर्स हैं और 22 लोगों को फॉलो करते हैं उन्होंने ट्विटर सन 2016 में ज्वाइन किया था और वह ट्विटर पर ज्यादा एक्टिव भी नहीं रहते हैं,
मोहम्मद सिराज नेट वर्थ हॉबीस mohammed siraj net worth
मोहम्मद सिराज की फेवरेट हॉबी में उनको म्यूजिक सुनना काफी पसंद है मोहम्मद सिराज के फेवरेट एक्टर का नाम सलमान खान है मोहम्मद सिराज की सैलरी आईपीएल में दो करोड़ 60 लाख रुपए है मोहम्मद की अभी तक की टोटल आईपीएल की इनकम ₹104000000 मोहम्मद सिराज को प्रतिवर्ष 9 मिलियन यूएस डॉलर की इनकम होती है,
mohammed siraj biography in hindi तो दोस्तों हमने इस बायोग्राफी में मोहम्मद सिराज के बारे में सारी जानकारी दी है इसमें उनकी इनकम गर्लफ्रेंड माता-पिता टीम डेब्यू उन्होंने कितने विकेट लिए हैं सारी बात बताइए अगर आपको कोई बात गलत लगती है ऐसा लगता है कि यह मोहम्मद सिराज ने ऐसा नहीं किया हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर आपको mohammed siraj biography in hindi पसंद आए तो यह अपने दोस्तों को साथ जरूर शेयर करें,