दोस्तों हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि pi network kya hai होता है और यह कैसे काम करता है आज इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आएगा कि pi network kya hai और इससे किस तरह इनकम की जा सकती है और बिटकॉइन से किस तरह डिफरेंट है
अगर आपके मन में इतने सारे सवाल हैं तो बने रहिए हमारे इस आर्टीकल के साथ क्योंकि हम इस आर्टिकल में बताएंगे pi network kya hai वह भी हिंदी में
pi network kya hai समझने से पहले आपको कुछ बेसिक जानकारी समझना जरूरी होगा जैसे कि Cryptocurrency क्या है
Table of Contents
Cryptocurrency क्या है
Cryptocurrency एक ऐसी CURRENCY होती है जिसको आप छू नहीं सकते एक डिजिटल CURRENCY होती है यह रुपए और डॉलर की तरह काम करती है लेकिन इसका कोई भी ऐसी चीज के रूप में उपलब्ध नहीं है जैसे आप अपने पॉकेट में रख पाए या छु पाए
Cryptocurrency एक डिजिटल करंसी है इसका लेनदेन ऑनलाइन पर ही होता है हां आप इसको बेचकर अपने पैसे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं इसके लिए कई सारी एप्लीकेशन उपलब्ध हैं जैसे कि आप उनसे Cryptocurrency BUY कर सकते हैं अपने अकाउंट को लिंक करके अपने बैंक अकाउंट से आप उनमें पैसे ट्रांसफर करके उसे BUY कर सकते हैं
और उसे SELL करके अपने अकाउंट में पैसे भी ट्रांसफर कर सकते हैं
Cryptocurrency में आपने बिटकॉइन का नाम जरूर सुना होगा BITCOIN भी एक Cryptocurrency ही है और आज के टाइम में बिटकॉइन की कीमत लगभग ₹2000000 से ज्यादा है जो बहुत तेजी से बढ़ी है और Cryptocurrency में यह सबसे ज्यादा वैल्यू बाली करेंसी है
Cryptocurrency की शुरुआत सन 2009 में हुई थी और Cryptocurrency के तौर पर पहला बिटकॉइन सन 2009 में लांच हुआ था तब बिटकॉइन की कीमत मात्र कुछ ही डॉलर थी लेकिन आज के टाइम पर बिटकॉइन की कीमत तकरीबन $30000 है जो कि 11 साल में हद से ज्यादा बड़े हैं
ऐसी ही एक करंसी का नाम है पाई करेंसी और पाई करंसी के आज के टाइम पर कीमत काफी कम है और आप उसको इन्वेस्ट करके इन फ्यूचर अच्छा खासा प्रॉफिट कमा सकते हैं
तो चलिए हमारे इस आर्टिकल में आप जानते हैं कि pi network kya hai और कैसे काम करता है और इसका जन्म कहां पर हुआ
pi network kya hai पाई नेटवर्क क्या है
दोस्तों PI CURRENCY की उत्पत्ति की बात करते हैं तो इसकी उत्पत्ति 2019 में हुई है और इससे कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले पीएचडी के छात्रों ने मिलकर बनाया है
PI NETWORK पर माइनिंग करना काफी आसान है इसका ऑफिशल एप्स भी है जिसके द्वारा आप MINING कर सकते हैं जबकि बिटकॉइन का कोई ऑफिशल एप नहीं है उसके कुछ अलग अलग APPS है जिनके द्वारा आप उसे खरीद और बेच सकते हैं
: PI का ऑफिशल एप आपको पाई नेटवर्क ऐप आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगा और आप इसकी मदद से वहां पर डिजिटल करंसी खरीद और बेच सकते हैं इस को इंस्टॉल करना बहुत आसान है और इस पर अकाउंट बनाना भी बहुत आसान है
PI NETWORK एक्टिव USER
PI NETWORK के एक्टिव यूजर्स की बात करें तो इसके एक्टिव यूजर तकरीबन 60 लाख से ऊपर है और इसमें दुनिया भर में काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है
PI एप कैसे इंस्टॉल करें और उस पर कैसे अकाउंट बनाएं
PI ऐप इंस्टॉल करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल पर जाना है और वहां पर सर्च करना है PI नेटवर्क जिस पर सबसे ऊपर PI का एप्स आएगा अब आपको उस ऐप को इंस्टॉल कर लेना है
- उसमें सबसे पहला ऑपश्न आता है मोबाइल नंबर से साइन अप मोबाइल नंबर से भी साइन अप कर सकते हैं इसके अलावा उस पर फेसबुक अकाउंट से भी साइन अप किया जा सकता है
- जब आप मोबाइल नंबर या फेसबुक अकाउंट डाल देते हैं इसके बाद आपको उस पर एक पासवर्ड क्रिएट करना होता है
- फिर आपसे एक इनविटेशन CODE पूछा जाता है जिसमें आप इन्विटेशन कोड डाल सकते हैं
अब आपका अकाउंट पाई नेटवर्क पर बनकर तैयार है अब आप माइनिंग शुरू कर सकते हैं
PI NETWORK PRICE IN INDIA
PI NETWORK के प्राइस क्या है तो हम आपको बता देते हैं पाई COIN जैसा कि उसके नाम से ही लगता है वह कॉइन में रहते हैं और आपको यह जानकर थोड़ा अचरज होगा कि यह 1000 कॉइन 1072 इंडियन रूपीस के बराबर हैं जबकि बिटकॉइन में 1 ऐसे देता है जैसे कि बिटकॉइन एक है और उसकी कीमत आज के टाइम पर 20 लाख से ज्यादा है लेकिन पाई कॉइन 1000 के होते हैं यानी कि 1000 2000 3000 ऐसे COIN है इनका सिस्टम चलता रहता है यानी कि 1 कॉइन की कीमत एक रूपए दशमलव 07 पैसे है
PI NETWORK में इन्वेस्ट करे या न करे
दोस्तों PI NETWORK में इन्वेस्ट करने से पहले आपको कुछ बेसिक बाते जान लेनी चाहिए जो हम आपको बता रहे हैं तो दोस्तों यह है एक डिजिटल करेंसी है इसमें आप सोच समझकर इन्वेस्ट करें क्योंकि बिटकॉइन की कीमत स्टार्टिंग में दो-चार $5 थी लेकिन आज उसकी कीमत $30000 है और उसकी कीमत हमेशा ऊपर नीचे जाती रहती है बिटकॉइन एक समय 1200000 से सीधे ढाई लाख पर आ गया था और ढाई लाख से वह आज 2000000 रुपए पर पहुंच गया तो इनकी कीमत का कोई पता नहीं है यह कब ऊपर नीचे होती रहती हैं या एक शेयर मार्केट की तरह काम करता है तो इस पर आप सोच समझकर ही इन्वेस्ट करें
PI NETWORK और BITCOIN में क्या अंतर
PI NETWORK और बिटकॉइन में क्या अंतर है तो PI NETWORK अभी हाल ही में लॉन्च हुआ है इसको आए ज्यादा समय नहीं हुआ है और इसके पास इन्वेस्टर भी काफी कम है लेकिन बिटकॉइन के पास अच्छे खासे इन्वेस्टर हैं और वह पूरी दुनिया में जितनी भी करेंसी की बात की जाती हैं उनमें सबसे ज्यादा पॉपुलर है आज के टाइम पर बिटकॉइन की कीमत जहां 20 लाख से ज्यादा है जबकि PI NETWORK की कीमत मात्र 1000 कॉइन के बदले 1072 रूपए है जो कि इनके बिटकॉइन के मुकाबले कहीं पर भी नहीं टिकती तो इन दोनों में अभी कोई मुकाबला नहीं किया जा सकता क्योंकि इनकी कीमत में जमीन आसमान का फर्क है
अगर आपको लगता है कि हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल PI NETWORK KIYA HAI HINDI में इन हिंदी अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके बताएं कि आपको हमारा दुयारा लिखा आर्टिकल PI NETWORK KIYA HAI कैसा लगा धन्यवाद
Related Posts
- SmartCoin App Se Personal Loan Kaise Le | Smart Coin Personal Loan कैसे ले?
- Buddy Loan App se loan kaise le | Buddy Loan App से लोन लेने के लिए कैसे अप्लाई करें ?
- kissht app se loan kaise le | किश्त ऐप से लोन कैसे लें – लोन राशि, ब्याज दर, योग्यता, आवश्यक दस्तावेज
- kreditbee se loan kaise le फुल इन्फॉर्मेशन हिन्दी में
- litecoin kya hai hindi मे लाइटकॉइन क्या है