Shivraj Singh Chouhan Biography Hindi | Shivraj Singh Chouhan networth

155

Shivraj Singh Chouhan Biography Hindi > शिवराज सिंह का जन्म एक  गरीब परिवार में  हुआ था और वह बचपन में गरीब थे जिसके कारण उन्होंने  बचपन से ही संघर्ष किया है, उसी संघर्ष के कारण उन्हें राजनीति में आज ताकत मिलती है, क्योंकि जो इंसान बचपन से ही संघर्ष देखता है वाह अंदर से मजबूत होता चला जाता है शिवराज सिंह की बचपन में ही राजनीति में दिलचस्पी थी जिसके कारण वाह  हायर सेकेंडरी में छात्र यूनियन का अध्यक्ष चुने गए थे इसके बाद शिवराज सिंह लाइट में तब आए जब उन्होंने 1976 में इंदिरा गांधी की सरकार का आपातकाल  का जबरदस्त तरीके से विरोध किया जिसके कारण शिवराज सिंह चौहान को  तात्कालिक सरकार ने जेल में बंद कर दिया था और शिवराज सिंह चौहान कई दिनों तक जेल में बंद थे।

Shivraj Singh Chouhan Biography Hindi शिवराज सिंह चौहान आरएसएस से  1972 में जुड़ गए थे और वह  भारतीय जनता पार्टी के 2000 से 2003 तक युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे  और उन्हें 2005 में आखिरकार भारतीय जनता पार्टी ने अपना अध्यक्ष बना लिया।

Shivraj Singh Chouhan career  > Shivraj Singh Chouhan Biography Hindi

Shivraj Singh Chouhan career शिवराज सिंह ने अपने चुनावी सफर की शुरुआत 1990 में कि शिवराज सिंह को 1990 में बुधनी घाट से विधायक का चुनाव लड़ाया गया और शिवराज सिंह वह  चुनाव जीत गए इनके कारण उन्हें राजनीति में थोड़ी बहुत पहचान तो मिली चुकी थी लेकिन उन्हें पहचान तब मिली जब अटल बिहारी वाजपेई ने इस्तीफा दिया अटल  बिहारी वाजपई विदिषा से सांसद थे उन्होंने इस्तीफा दे दिया जिसके बाद वहां उपचुनाव हुए और वहां पर शिवराज मामा को चुनाव लड़ाया लगाए गया  और शिवराज सिंह  चुनाव जीत गए लेकिन केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी इसके साथ ही

Shivraj Singh Chouhan wife family  > Shivraj Singh Chouhan Biography Hindi

Shivraj Singh Chouhan wife family   शिवराज सिंह शादी नहीं करना चाहते थे क्योंकि वह r.s.s. संघ के सदस्य थे और वह   देश सेवा में अपना  जीवन लगाना चाहते थे लेकिन परिवार का दबाव लगातार था जिसके कारण 6 मई 1992 में साधना सिंह से उनकी शादी हो गई और शिवराज सिंह तब विदिशा में एक किराए पर मकान में रहा करते थे लेकिन सांसद चुने के बाद वहां पर आवाजाही बढ़ गई Shivraj Singh Chouhan ने दो मंजिल मकान किराए से ले लिया शिवराज सिंह के दो बेटे भी हैं।

Shivraj Singh Chouhan cm > Shivraj Singh Chouhan Biography Hindi

Shivraj Singh Chouhan cm  2004 में जब मध्य प्रदेश में बीजेपी की नैया डामाडोल हो रही थी उस समय शिवराज सिंह ने बीजेपी को संभाला था क्योंकि 2004 में उमा भारती ने इस्तीफा दे दिया था इसके बाद बाबूलाल गौर को मुख्यमंत्री बनाया गया था लेकिन मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने 2005 में इस्तीफा दे दिया इसके बाद शिवराज मामा को बीजेपी की कमान सौंपी गई और शिवराज मामा ने गरीब वर्गों का खास ध्यान रखते हुए बिजली-सड़क-पानी सभी सुविधाएं गरीबों का ध्यान रखते हुए काम किया और बीजेपी को इसका फल भी मिला बीजेपी 2008 में सबको चौकते हुए 230 में से 143 सीट जीतने में कामयाब रही लेकिन 2013 में सबको लगाता था  की शिवराज सिंह की नैया डूबने वाली है क्योंकि व्यापम में Shivraj Singh Chouhan का नाम उछाले जाने लगा था लेकिन शिवराज सिंह के लोगों पर विश्वास बना और लोगों का शिवराज सिंह की सरकार ने वापसी की।

Shivraj Singh Chouhan 2018

Shivraj Singh Chouhan 2018  मध्य प्रदेश में चुनाव हुआ 2018 में 2018 में शिवराज मामा बुधनी से चुनाव लड़कर चौथी बार मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे थे लेकिन इस बार बीजेपी हार गई और बीजेपी 230 में से मात्र 109 सीट अपने नाम कर पाई इसके साथ ही शिवराज मामा का चौथा बार  मुख्यमंत्री बनने का सपना टूट गया है लेकिन उधर कांग्रेस की सरकार भी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार नहीं बना पाए और 15 महीने की सरकार के बाद बीजेपी ने कांग्रेस के कद्दावर नेता ज्योतिराज सिंधिया को अपने साथ लिया और वापस बीजेपी की सरकार बना ली और मामा चौथी बार मुख्यमंत्री बन गए।

शिवराज सिंह चौहान का जीवन परिचय (Shivraj Singh Chouhan Biography in Hindi)

शीर्षक विवरण
जन्म एक गरीब परिवार में जन्म, बचपन में संघर्ष
बचपन की राजनीति में रुचि हायर सेकेंडरी में छात्र यूनियन का अध्यक्ष
आपातकाल का विरोध 1976 में इंदिरा गांधी की सरकार का आपातकाल का विरोध, जेल में बंद
आरएसएस से जुड़ाव 1972 में आरएसएस से जुड़े
युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष 2000-2003 तक भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष
भारतीय जनता पार्टी का अध्यक्ष 2005 में भाजपा के अध्यक्ष बने

शिवराज सिंह चौहान का राजनीतिक करियर (Shivraj Singh Chouhan Career)

शीर्षक विवरण
चुनावी सफर की शुरुआत 1990 में बुधनी घाट से विधायक का चुनाव लड़ा और जीते
सांसद बने अटल बिहारी वाजपेई के इस्तीफे के बाद विदिषा से उपचुनाव जीतकर सांसद बने

शिवराज सिंह चौहान का परिवार (Shivraj Singh Chouhan Family)

शीर्षक विवरण
शादी 6 मई 1992 को साधना सिंह से शादी
बच्चे दो बेटे

मुख्यमंत्री का सफर (Shivraj Singh Chouhan as CM)

शीर्षक विवरण
बीजेपी की नैया संभाली 2004 में उमा भारती के इस्तीफे के बाद बाबूलाल गौर मुख्यमंत्री बने, 2005 में बाबूलाल गौर के इस्तीफे के बाद शिवराज सिंह मुख्यमंत्री बने
गरीब वर्गों के लिए काम बिजली, सड़क, पानी जैसी सुविधाएं
2008 के चुनाव बीजेपी ने 230 में से 143 सीटें जीतीं
2013 के चुनाव व्यापमं में नाम उछाले जाने के बावजूद बीजेपी ने जीत दर्ज की

2018 के चुनाव और चौथी बार मुख्यमंत्री बनना (Shivraj Singh Chouhan 2018 and Becoming CM for the Fourth Time)

शीर्षक विवरण
2018 का चुनाव बुधनी से चुनाव लड़कर चौथी बार मुख्यमंत्री बनने का सपना, बीजेपी 109 सीटों पर सिमटी
कांग्रेस की सरकार 15 महीने के बाद कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद बीजेपी की वापसी
चौथी बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चौथी बार मुख्यमंत्री बने

 

Related Posts