SmartCoin App Se Personal Loan Kaise Le | Smart Coin Personal Loan कैसे ले?

785

SmartCoin App Se Personal Loan Kaise Le > दोस्तों जीवन में कभी कभी पैसों की तंगी से दो-चार होना पड़ता है ऐसे वक्त में आगे ना तो रिश्तेदार काम आते हैं और ना ही ऐसे समय में दोस्त कम आते हैं

ऐसी स्थिति में हम काफी ज्यादा परेशान हो जाते हैं और हमें समझ नहीं आता कि हमें क्या करना चाहिए अगर आप भी ऐसी स्थिति से गुजर रहे हैं या भविष्य में आप सोच रहे हैं कि ऐसी परिस्थितियों से गुजर सकते हैं तो हम आपके लिए एक

ऐसी बेहतरीन एप्लीकेशन लेकर आए हैं जिसका नाम है  SmartCoin आप इस ऐप की मदद से घर बैठे लोन ले सकते हैं और यह आपके मोबाइल के माध्यम से काफी आसानी से लोन की सुविधा उपलब्ध कराती है या एक एंड्रॉयड

एप्लीकेशन है यह आरबीआई द्वारा अप्रूव है और SmartCoin  पर आपको लोन भी काफी आसानी से मिल जाता है अगर आपको इसके बारे में और अधिक जानना है तो इस आर्टिकल को आगे तक पढ़े क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपके SmartCoin से संबंधित सारी जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराएंगे

SmartCoin App क्या है 

SmartCoin app एक एप्लीकेशन है आप इसकी मदद से घर बैठे काफी आसानी से लोन ले सकते हैं या एक एंड्रॉयड एप्लीकेशन है और आप इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड करके आधार और पैन कार्ड के माध्यम से इससे लोन ले सकते हैं और

एप्लीकेशन आरबीआई द्वारा approved  है इसकी प्ले स्टोर पर 10 मिलियन से अधिक डाउनलोड है जबकि इसकी रेटिंग 4.3 की है इसका हेडक्वार्टर कर्नाटक में स्थित है और इसकी शुरुआत 2015 में हुई थी यह आपको काफी कम

दामों में लोन की सुविधा उपलब्ध कराती है इस एप्लीकेशन में आपको 0% से 20% के बीच में इंटरेस्ट रेट देखने को मिलता है

smartcoin app interest rate

SmartCoin एप्लीकेशन में आपको 0 से 30% तक ब्याज देखने को मिलता है इसके अलावा यह आपका लोन के ऊपर भी डिपेंड करता है क्योंकि इसमें कुछ तरह के लोन में इंटरेस्ट ज्यादा है जबकि कुछ तरहा के लोन में इंटरेस्ट कम है

Buddy Loan App se loan kaise le

Smartcoin App की विशेषताएं

SmartCoin एप्लीकेशन से जब आप लोन लेते हैं तो आपको व्यक्तिगत लोन लेने पर इसमें किसी भी प्रकार का कोई सामान गिरवी नहीं रखना होता और आप इसे केवल आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से ही लोन लेते हैं मतलब आपको ना तो कोई गारंटी चाहिए ना ही आपको इसमें किसी भी प्रकार की कोई चीज गिरवी रखना है

अगर आप एक बार SmartCoin एप्लीकेशन से लोन ले लेते हैं और आपका लोन पूरा हो जाता है तो आप इससे इंस्टेंट दोबारा लोन ले सकते हैं दोबारा आपको केवाईसी करने की जरूरत नहीं होती क्योंकि आपने पहले ही केवाईसी कर दी है यह काफी अच्छी सुविधा है और आपका क्रेडिट स्कोर भी एक बार लोन चुकाने पर बढ़ जाता है

जब आप स्मार्ट कॉइन से लोन लेते हैं और आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो आपका सारा अमाउंट कुछ मिनट में आपके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है इसमें आपको कुछ महीने तक रुकने की जरूरत नहीं होती

Smartcoin लोन  Eligibility

SmartCoin से लोन लेने के लिए आपके पास कुछ योग्यता होना जरूरी है अगर आपके पास यह योग्यता है तो आप SmartCoin से घर बैठे आपके मोबाइल फोन के माध्यम से लोन ले सकते हैं

सबसे पहले आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक और 70 वर्ष से कम होना चाहिए इसके अलावा आप भारत के नागरिक होना चाहिए आप किसी जॉब या बिजनेस में होना चाहिए अगर आप जॉब या बिजनेस में नहीं है तो इससे आपको लोन नहीं

मिलेगा इसके अलावा आपका सिविल स्कोर 700 से ऊपर होना चाहिए इसके अलावा आपके पास एक एंड्रॉयड फोन भी होना चाहिए अगर आपके पास यह सब है तो आप इस एप्लीकेशन से काफी आसानी से लोन ले सकते हैं

Smartcoin Personal Loan dacument

SmartCoin से लोन लेने के लिए आपके पास बस कुछ बेसिक चीजों का होना जरूरी है और आज के समय में भारत के व्यक्ति के पास या बेसिक चीज मिली जाएगी जो इसप्रकार है

आपके पास एक आधार कार्ड होना जरूरी है इसके अलावा आपके पास एक पैन कार्ड होना चाहिए अगर आपके पास आधार कार्ड है तो पैन कार्ड कॉपी आसानी से बन जाता है और आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक तो

रहता ही है अगर लिंक नहीं है तो आप लिंक करवा सकते हैं इसके अलावा आपके पास एक सेविंग बैंक अकाउंट होना चाहिए क्योंकि इसमें लास्ट 3 महीने का बैक स्टेटमेंट अपलोड किया जाता है और अब बस आपको एक सेल्फी लेकर अपलोड करनी है अगर आपके पास यह सब है तो आप SmartCoin से काफी आसानी से लोन ले सकते हैं

How To Apply For Personal Loan From SmartCoin

सबसे पहले आपको प्ले स्टोर में जाना है और वहां पर सर्च करना है SmartCoin app और आपको स्मार्ट कॉइन ऐप को डाउनलोड कर लेना है इसके बाद में साइन अप का ऑप्शन आता है आप साइन up मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी

की मदद से कर सकते हैं इसके बाद आपको लोन एप्लीकेशन फॉर्म भरने को बोला जाता है इसमें कुछ बेसिक जानकारी भरनी होती है इसके बाद आपको आपका आधार कार्ड पैन कार्ड और बैंक वगैरा के साथ केवाईसी करनी होती है

केवाईसी करने के बाद आपका लोन पेंडिंग में चल जाता है और कुछ मिनट बाद आपको पता चल जाता है लोन अप्रूवल होगा या नहीं होगा अगर आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो आप उस अमाउंट को बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं अगर आपका अप्रूवल नहीं होता तो आप 3 महीने बाद फिर से ट्राई कर सकते हैं

SmartCoin App Se Personal Loan Kaise Le final word 

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको SmartCoin app लोन के बारे में सारी जानकारी विस्तार से प्रदान की है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको स्मार्ट कॉइन के बारे में जानने को मिला है तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और कमेंट करके बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद

Related Posts