Virat Kohli biography hindi | Virat Kohli net worth

237

Virat Kohli biography hindi विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम में इतना बड़ा नाम है जिसके बगैर अभी की स्थिति में टीम इंडिया की कल्पना भी नहीं की जा सकती जब भी टीम इंडिया का नाम आता है सबसे पहले विराट कोहली का नाम आता है, virat kohli अभी भारतीय टीम के कप्तान hai  Virat Kohli का क्रिकेट के प्रति रुझान बचपन से ही था और उन्हें क्रिकेट खेलने का शौक बचपन से ही था और सन 2013 में virat kohli  को आईपीएल में रॉयल चैलेंज बेंगलुरु ने कप्तानी दी विराट कोहली को सन 2017 में भारत का सबसे बड़ा पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है Virat Kohli biography hindi

Virat Kohli परिबार  family

Virat Kohli family विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में हुआ था विराट कोहली का जन्म एक सामान परिवार में हुआ था वाह  पंजाबी फैमिली है, Virat Kohli  के पिता का नाम प्रेम कोहली  है और वह  एडवोकेट है Virat Kohli की माता का नाम सरोज कोहली है और वह एक हाउसवाइफ हैं, विराट कोहली का इसके अलावा एक भाई और एक बहन भी है विराट कोहली ने आज से 2 साल पहले अनुष्का शर्मा से शादी की थी Virat Kohli  अभी पापा बनने वाले हैं जिस उम्र में बच्चे खिलौने से खेलते थे उस उम्र में विराट कोहली बैट से बैटिंग करते थे उन्हें बचपन से ही बल्लेबाजी करना पसंद था और उनके पिता इस बात को अच्छे से समझ गए थे उन्होंने उसके इस शौक को आगे बढ़ाया और उन्हें क्रिकेटर बनने में मदद की।

Virat Kohli study पढ़ाई Virat Kohli biography hindi 

Virat Kohli study विराट कोहली ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा भारती पब्लिक स्कूल दिल्ली से प्राप्त की है इनका क्रिकेट की ओर ध्यान देकर उनके पिताजी ने उनका दाखिला क्रिकेट के क्लब में करवा दिया था क्योंकि विराट कोहली जिस स्कूल में पढ़ते थे उस स्कूल में केवल शिक्षा प्राप्त की जा सकती थी इस स्कूल में स्पोर्ट पर बिल्कुल भी व्यवस्था नहीं थी जिसके कारण इनके पिताजी ने उनका दाखिला स्पोर्ट्स  क्लब में करवाया इनकी क्रिकेट के प्रति जुनून देखकर उनके पिता ने बाद में इनको एक ऐसे स्कूल में पढ़ने के लिए भेजा जहां पर पढ़ाई के साथ-साथ स्पोर्ट पर भी ध्यान दिया जाता था।

Virat Kohli net worth

₹175 crore or US$21 million in 20234

Virat Kohli starting career

Virat Kohli starting career  विराट कोहली जी धीरे-धीरे क्रिकेट की दुनिया के बेताज बादशाह बनते गए विराट कोहली ने सबसे पहले बैटिंग मिडिल ऑर्डर में चालू कि और वह आज भी मिडिल ऑडर में ही बल्लेबाजी करते हैं विराट कोहली  रिकी पोंटिंग के बाद  कोहली के पास सबसे ज्यादा कप्तानी में शतक लगाने का रिकॉर्ड है विराट कोहली ने सन 2004 में अंडर-17 खेला था इसके बाद उन्होंने सन् 2006 में अपना फस्ट  क्लास डेब्यू किया और सन 2008 में उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप में कप्तान बनकर टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताया था जिसके बाद पूरी दुनिया का ध्यान विराट कोहली की ओर आकर्षित होने लगा।

और सन 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम में Virat Kohli को मौका दिया गया विराट कोहली उस टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने और सन 2013 में विराट कोहली ने अपना पहला शतक लगाकर टीम इंडिया और दुनिया को बता दिया कि उनमें क्रिकेट खेलने की काबिलियत है।

Virat Kohli hight

Virat Kohli hight विराट कोहली की हाइट 5 फुट 9 इंच है

Virat Kohli age

Virat Kohli age विराट कोहली की उम्र 32 साल है और उनका जन्म 5 नवंबर 1988 को हुआ था

Virat Kohli wife

Virat Kohli wife  विराट कोहली की वाइफ का नाम अनुष्का शर्मा है

Virat Kohli twitter

Virat Kohli twitter विराट कोहली के twitter पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं विराट कोहली के टोटल twitter पर 40 मिलीयन फॉलोअर्स है  विराट कोहली मात्र 64 लोगों को फॉलो करते हैं  कोहली twitter पर हमेशा ट्वीट करते आपको देखे जा सकते हैं विराट कोहली ने ट्विटर सितंबर 2009 में ज्वाइन किया था।

Virat Kohli instagram 

Virat Kohli instagram  विराट कोहली एक ऐसे क्रिकेटर हैं जिनके एशिया में अगर बात की जाए तो इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स है  विराट कोहली के instagram पर 82 मिलीयन फॉलोअर्स हैं जो कि एशिया के 56 देशों में सबसे ज्यादा है विराट कोहली से ज्यादा किसी भी सेलिब्रिटी के इंस्टाग्राम पर इतने फॉलोअर्स नहीं है विराट कोहली इंस्टाग्राम पर हमेशा एक्टिव रहते हैं विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर 1910 पोस्ट हैं।

Related Posts